Class 10 Geography CHAPTER 6 उपग्रह प्रतिबिम्ब एवं स्थलाकृतिक मानचित्र Madhyamik WBBSE
6. उपग्रह प्रतिबिम्ब एवं स्थलाकृतिक मानचित्र
CLASS 10 (MADHYAMIK)
GEOGRAPHYCHAPTER-6
विभाग ख
2.3.111. एक इंच भू-पत्रक या भू-आकृतिक मानचित्र का स्केल क्या है?
उत्तर:1:50,000
2.3.112.भारत में स्थलाकृतिक मानचित्र का प्रकाशन कौन करता है?
उत्तर:भारतीय सर्वेक्षण विभाग, देहरादून।
2.3.113. कौन सेंसर सौर परावर्तन की सहायता से सूचनाएँ एकत्रित करता है ?
उत्तर: सोलर सेल।
2.3.114. एक स्थलाकृतिक मानचित्र पर सुरक्षित एवं रक्षित वन को दर्शाने के लिए किस रंग का उपयोग होता है?
उत्तर: हरे रंग का।
2.3.115. इसरो के द्वारा छोड़े गए एक उपग्रह का नाम लिखिए।
उत्तर:PSLV-C35
2.3.116. B.M से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर: Bench Mark ऊँचे वृक्ष, पत्थर या इमारत पर लगाया गया निशान जो उस स्थान की ऊंचाई बताता है।
2.3.117. ISRO का पुरा नाम लिखिए।
उत्तर: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation)।
2.3.118. G.I.S. का पूरा नाम लिखिए।
उत्तर:भौगोलिक सूचना तंत्र (Geographical Information System)।
2.3.119. किस वायु फोटो चित्र के द्वारा वृक्षों के नीचे रखी हुई वस्तुओं को पहचाना जा सकता है?
उत्तर:तिर्यक वायु फोटो चित्र द्वारा।
2.3.120. भारतीय भू-सर्वेक्षण का मुख्यालया कहाँ स्थित है ?
उत्तर: कोलकाता में।
2.3.121. Digital Mapping Centre (अंकीय मानचित्र केन्द्र) कहाँ स्थापित है ?
उत्तर: हैदराबाद में।
2.3.122. NASA का पूरा नाम लिखिए।
उत्तर: National Aeronautics and Space Administration.
2.3.123. किस विद्वान ने सर्वप्रथम फोटोग्राफीय सर्वेक्षण किया था।
उत्तर : लुसिडाल्ट ने।
विभाग ग
3.135. प्रमुख मापक का नाम लिखिए।
उत्तर : (i) कथनात्मक मापक (ii) प्रदर्शक भिन्न (iii) रैखिक मापक ।
3.136. क्रेब क्या है?
उत्तर : क्रेब : हवाई सर्वेक्षण करते समय वायुयान को पूर्व निश्चित मार्ग पर उड़ाया जाता है, परन्तु कभी-कभी दायें या बायें की ओर की तेज पवन के कारण वायुयान निश्चित उड़ान या मार्ग से विचलित हो जाती है तथा कैमरे की स्थिति एवं उड़ान रेखा के सामंजस्य में अन्तर उत्पन्न हो जाता है जिसे क्रेब या क्रेबन कहते हैं।
3.137. Pixel क्या है ?
उत्तर : Pixel किसी कम्प्यूटर स्क्रीन में बनने वाला सबसे छोटा इकाई है।
13.138. सेन्सर क्या है ?
उत्तर : सेन्सर (संवेदक) :यह एक ऐसा उपकरण है जो किसी भौतिक राशि को मापने का कार्य करता है तथा इसे एक ऐसे संकेत में परिवर्तन कर देता है, जिसे किसी पर्यवेक्षण या यंत्र के द्वारा पढ़ा जा सके, जैसे पारे से भरा थर्मामीटर।
13.139. EMR क्या है?
उत्तर : EMR (इंडोस्कोपिक श्लैष्मिक लकीर) -EMR में असमान्य ऊतकों और घावों हटाने की प्रक्रिया है।
3.140. Satellite Imagery क्या है?
उत्तर : उपग्रह चित्रण (Satellite Imagery): पृथ्वी से लिया गया अन्य ग्रहों के प्रतिविम्ब को उपग्रह चित्रण कहा जाता है जिसका प्रयोग सरकार द्वारा किया गया है।
3.141. भू-पत्रक क्या है ?
उत्तर : भू-पत्रक : स्थलाकृतिक मानचित्र या स्थलाकृतिक सर्वेक्षण पत्रक को ही भू-पत्रक कहा जाता है यह एक दीर्घ मापन पर बनाया गया बहुउद्देशीय मानचित्र है तथा भूपटल के छोटे से भाग को दिखाता है । इस पर प्राकृतिक लक्षण जैसे- धरातल, जलप्रवाह एवं वनस्पति आदि तथा मानवीय लक्षण जैसे- गाँव, नगर, सड़कें, रेलवे, नहरे आदि को दिखाया जाता है।
13.142 सैटेलाइट इमेजरी के दो महत्व का उल्लेख करो।
उत्तर : (i) उपग्रह प्रतिबिंब विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा पर आधारित है। (ii) उपग्रह प्रतिबिम्बों की विद्युतीय सर्वेक्षकों का प्रयोग आर्किक ऊर्जा पर आधारित है।
13.143. सुदूर-संवेदन (Remote Sensing) कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर : सुदूर-संवेदन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है - (i) निष्क्रय तंत्र (ii) सक्रिय तंत्र।
13.144 पेटोग्राफ क्या ?
उत्तर : मानचित्र के विवर्धन एवं लघुकरण हेतु पेटोग्राफ उपकरण का प्रयोग किया जाता है।
[ 3.145. 'शौरेन' की विशेषता क्या है ?
उत्तर : शौरेन वायु फोटोग्राफी का एक उपकरण है जिसकी सहायता से यह ज्ञात किया जाता है कि किसी फोटो चित्रों को खींचते समय वायुयान की सही-सही स्थिति क्या है।
3.146. उपग्रह प्रतिबिंब को दो उपयोगिता बताएँ ।
उत्तर : उपग्रह प्रतिबिंब के द्वारा मौसम विज्ञान तथा जैविक विविधता संरक्षण का पता चल जाता है ।
3.147. दृश्य स्पेक्ट्रम क्या है?
उत्तर : सूर्य के प्रकाश वर्ण-पट्ट (spectrum) में लाल रंग से लेकर बैगनी रंग की किरणें दिखाई पड़ती है। अत: इस वर्णपट्ट को दृश्य स्पेक्ट्रम (Visible spectrum) कहते हैं। दृश्य स्पेक्ट्रम के लाल रंग की किरणों का तरंग दैर्ध्य (Wave length) का सर्वाधिक मान लगभग 7.8x10-⁷ मीटर एवं बैगनी रंग की किरणों में न्यूनतम तरंग दैर्ध्य (Wave length) का मान 4x10-⁷ मीटर के बीच होता है।
| 3.148. भू-पत्रक में रेलवे लाइन और सड़क को दिखलाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर : (i) रेलवे लाइन को काले रंग से । (ii) सड़क मार्ग को लाल रंग से ।
13.149. वायु फोटो चित्र कितने प्रकार के हैं ?
उत्तर : वायु फोटो चित्र निम्न दो प्रकार के होते हैं।
(i) तिर्यक वायु फोटो चित्र । (ii) ऊर्ध्वाधर वायु फोटो चित्र ।
विभाग घ
उपग्रह प्रतिबिम्ब की प्रमुख विशेषताएँ क्या है ?
उत्तर : उपग्रह प्रतिबिम्ब की विशेषताएँ (Characteristics of Satellite Image): उपग्रह प्रतिबिम्ब की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित है -
(i) उपग्रह प्रतिबिंब विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा पर आधारित होता है।
(ii) उपग्रह प्रतिबिम्बों को विद्युत संवेदकों का प्रयोग कर आंकिक प्रतिबिम्ब का निर्माण कर पृथ्वी पर भेजने कार्य करता है।
(iii) आंकिक प्रतिबिम्ब द्विविमीय होता है।
(iv) उपग्रह प्रतिबिम्ब काफी विस्तृत क्षेत्र का निरीक्षण कर सकता है।
(v) इससे प्राप्त प्रतिबिम्ब शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण, रेडियो मैट्रिक रिजोलुशन एवं मिट्रिक शुद्धता से युक्त होता है।
4.70. स्थलाकृतिक मानचित्र में किस प्रकार के मापकों का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर : स्थलाकृतिक मानचित्र पर निम्नलिखित तीन प्रकार के मापकों का प्रयोग किया जाता है।
(1) कथनात्मक मापक (Statement of scale): यह स्थलाकृतिक मानचित्र में प्रयोग किया जाने वाला सबसे साधारण एवं सरल मापक है। यह मानचित्र पर की दूरी एवं धरातल पर की दूरी को कथनों या शब्दों में व्यक्त करता है।
(2) प्रतिनिधि भिन्न (Representative Fraction or R.F.) : स्थलाकृतिक मानचित्र में इसका प्रयोग अनुपात में होता है जो मानचित्र एवं धरातल पर मापी गई दूरियों के सापेक्ष में होता है। इस भिन्न का अंश सदैव 1 होता है।
(3) आलेखी मापक (Graphical scale): प्रतिनिधि भिन्न के निचले भाग में स्थलाकृतिक मानचित्र आलेखी मापक बना होता है। यह निरूपक भिन्न के अनुसार ज्ञात की गई लम्बाई के बराबर मानचित्र पर एक रेखा खींचकर बनाया जा सकता है जो प्राथमिक एवं गौण में विभाजित होता है।
4.71. सुदूर संवेदन का उपयोग कहाँ और क्यों किया जाता है ?
उत्तर : सुदूर संवेदन का उपयोग भूमि, वन, कृषि, जल, संसाधन, खनिज, भूगर्भ आदि में किया जाता है क्योंकि इससे निम्नलिखित तथ्यों की जानकारी प्राप्त होती है।
(i) भूमि आवरण एवं भू-उपयोग के बारे में जानकारी
(ii) सूखे का मूल्यांकन एवं चेतावनी
(iii) बर्फ के गलने एवं बहने की जानकारी
(iv) बंजर भूमि एवं जल संसाधन प्रबन्ध
(v) खनिज एवं वन संसाधन का सर्वेक्षण
4.72. सुदूर संवेदन एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली प्रणाली में अन्तर में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर : सुदूर संवेदन एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली में अन्तर-
4.73.भू-पत्रक के महत्व की विशेषता बताएं ।
उत्तर : भू-पत्रक का महत्व (Important of Toposheet) : भू-पत्रक मानचित्र के महत्व का अनुभव इसी तथ्य से भली-भाँति लगाया जा सकता है कि भूगोलवेताओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग जैसे सैनिक अधिकारी, प्रशासक नियोजक, शोधकर्ता यात्री एवं अन्वेषक आदि इनका भरपूर प्रयोग करते हैं। सैनिक सुरक्षा एवं आक्रमण वहाँ के सेना अधिकारियों द्वारा स्थलाकृतिक मानचित्रों के कुशल अध्ययन पर निर्भर करती है । किसी क्षेत्र की आर्थिक विकास के लिए योजना बनाते समय भी मानचित्रों का अध्ययन अति आवश्यक है।
4.74. प्रतिनिधि भिन्न कैसे प्राप्त होता है ?
उत्तर : प्रतिनिधि भिन्न (Representative Fraction): विश्व के सभी देशों में एक मापन प्रणाली का प्रयोग किया जाता है । कथानात्मक विधि प्रणाली संबंधित देशों में ही उपयोगी होती है। इसी प्रकार की कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रतिनिधि भिन्न का प्रयोग किया जाता है । इस विधि में मानचित्र की दूरी और धरातल की दूरी को एक भिन्न द्वारा प्रकट किया जाता है । इस भिन्न का अंश हमेशा एक होता है जो मानचित्र की दूरी प्रकट करता है तथा हर उसी इकाई में होता है और धरातल की दूरी प्रकट करता है।
प्रतिनिधि भिन्न= नक्से की दूरी / धरातल की दूरी
4.75. रिमोट सेंसिंग (सुदूर संवेदन) क्या है?
उत्तर : सुदूर संवेदन : किसी उपग्रह या वायुयान में रखे गए उपकरण की सहायता से विशाल क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करना ही सुदूर संवेदन कहलाता है। इसके द्वारा किसी ऐसे स्थान की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है जो मानवीय क्षमता से परे हो। इस तकनीक के अन्तर्गत वस्तु द्वारा सौर विकिरण के परावर्तित भाग को विशेष प्रकार के रिमोट सेंसरों द्वारा प्लाट किया जाता है।
4.76, उपग्रह प्रतिबिंब का महत्व दिन-प्रतिदिन क्यों बढ़ता जा रहा हैं?
उत्तर : उपग्रह चित्रों के माध्यम से भू विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी जानकारी प्राप्त की जाती है। उपग्रह चित्रों से खनिजों, खनिज-तेल, भूमिगत जल के भंडार की खोज की जाती है। इससे बाँध, नहर सड़कों आदि के निर्माण के लिये स्थान निर्धारण, भू-तापीय क्षेत्रों की खोज तथा भू-आकृतिक सर्वे किया जाता है। उपग्रह प्रतिबिम्ब उपरोक्त क्षेत्रों से सम्बन्धित आधुनिकतम जानकारियाँ उपलब्ध कराते रहते हैं इसीलिए इनका महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें