Class 10 Articles and Prepositions English GRAMMAR Class Video (WBBSE) (हिन्दी मिडियम)
Class -10
ENGLISH Grammar
Section -B
Tense
Section -B
Tense
Class Video
ARTICLES
Main Concept
The कि प्रयोग के लिए आपको शब्दों की बहुत लंबी लिस्ट बताई जाती है जिनके सामने The लगाया जाता है जैसे नदियों के नाम, पहाड़ों के नाम, जगहों के नाम इत्यादि। लेकिन यदि इतना कुछ याद करनेे की जगह आप यह जान जाए की द किन प्रकार की चीजों के सामने लगाया जाता है तो आपका काम आसान हो जाएगा।
The का प्रयोग करने के लिए जो सीधी सी बात आपको जानना जरूरी है वह यह है कि The केवल दो प्रकार की चीजों के सामने लगाया जाता है, पहला वह जो दुनिया में एकलौता है और दूसरा वह जो विशेष है।
अब यदि किसी भी पहाड़, नदी, किसी संस्थान इत्यादि का नाम लिखा हो तो सीधी सी बात है कि वह इस संसार में इकलौता ही होगा इसलिए वहां पर द का प्रयोग किया जाता है ।
अब यदि विशेष की बात करें तो कई बार वाक्यों में हम किसी भी साधारण चीज को भी विशेष बताना चाहते हैं ऐसे में उसके सामने The लगाकर हम उसे विशेष बता सकते हैं।
I saw a man.(मैंने एक आदमी देखा)
इस वाक्य में मैन के सामने ए का प्रयोग किया गया है जिससे कि इसका अर्थ इस तरह निकलता है कि वह आदमी जिसे मैंने देखा है वह भीड़ में से कोई साधारण व्यक्ति था। लेकिन यदि इस वाक्य को इस तरह लिखा जाए
I saw the man. (मैंने उस आदमी को देखा)
ऐसे में मैन के सामने The लगाकर यह निर्दिष्ट किया जाता है कि वह आदमी कोई विशेष आदमी था जिसके बारे में पहले से ही हमें जानकारी है या फिर उसे पहले से हम जानते हैं या फिर किसी अन्य तरीके से भी वह विशेष हो सकता है।
इस तरह से बिना किसी का नाम लिखा होने पर भी उसके सामने The का प्रयोग होता है।
PREPOSITIONS
Main Concept
ऊपर के वीडियो में प्रीपोजिशन से जुड़ी जो जरूरी बेसिक जानकारी है उसे दिया गया है। Prepositions के सभी प्रकार के सीखने के लिए ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करते रहने की जरूरत है क्योंकि इसमें कई सारे नियम स्थिर नहीं होते हैं इसलिए practice set और किताब पढ़कर ज्यादा से ज्यादा प्रीपोजीशन के प्रकार को देखते और याद करते रहना ही सही तरीका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें